आजकल के इस आधुनिक युग में हर कोई इंटरनेट का यूज़ करता है लेकिन क्या सिर्फ इंटरनेट का यूज़ केवल Shooping, Veidos बनाना, या फिर Reels बनाने के लिए ही होता है, नहीं। क्योंकी आजकल लोगो को अपनी Safety के बारे में ध्यान ही नहीं है जभी तो ये साइबर क्राइम नाम का अपराध इतना बड़ गया है। जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं Cyber Security Kya है? इसके बारे में, तो अगर आपको विस्तारपूर्वक सही जानकारी लेनी है साइबर सुरक्षा क्या है, इसके प्रकार क्या-क्या है? तो आपको हमारे इस लेख को बड़े ही ध्यान से पड़ना होगा। हो सकता है की आप Cyber Security के बारे में जानते होंगे लेकिन आपको पूरी जानकारी नहीं होगी इसलिए हम आपके लिए यह लेख लाये हैं जिसके माद्यम से आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
इंटरनेट के इस युग में साइबर सिक्योरिटी क्या है? इसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी हो गया है हर एक इंटरनेट यूजर के लिए। क्योंकी इंटरनेट के द्वारा ही तो सबसे ज्यादा साइबर क्राइम होते रहते हैं तो ऐसे में अगर हमे साइबर सुरक्षा रखनी है तो साइबर सुरक्षा क्यों आवश्यक है इसके बारे में भी पता होना चाहिए जिससे की हम अपनी सुरक्षा खुद कर सके।
क्योंकी अगर इन सभी के बारे में पता नहीं होगा तो ऐसे में ज्यादातर लोग आसानी से साइबर क्राइम के जाल में फ़स सकते हैं। जो की यह किसी के लिए भी बहुत Harmful हो सकता है क्योंकी यही वजह है की बहुत सारे लोग साइबर क्राइम में फ़स चुके हैं जिनकी वजह से उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए आपको साइबर सिक्योरिटी को समझना बहुत जरूरी है।
वैसे तो आप सभी “साइबर” का अर्थ जानते ही होंगे और अगर नहीं जानते तो आपको बता दे की साइबर का अर्थ “इंटरनेट” होता है और “Security” मतलब “सुरक्षा” अब आपको थोड़ा बहुत साइबर सुरक्षा के बारे में पता लग गया होगा लेकिन यह साइबर सिक्योरिटी का केवल 1% ही जानकारी है।
आज के हमारे इस लिख की मदद से हम आपको साइबर सिक्योरिटी से जुडी बहुत सी ऐसी जानकारी देंगे जिसके बारे में आपको नहीं पता होगा जैसे की साइबर सिक्योरिटी क्या होता है?और यह क्यों जरूरी है इत्यादि। जिससे की आप आसानी से Cyber Security in हिंदी में समझ सकते हैं।
अनुक्रम:
- साइबर सिक्योरिटी क्या है (What is Cyber Security in Hindi)
- साइबर सिक्योरिटी कितने प्रकार की होती है (Type of Hindi)
2.1 Application Security
2.2 Network Security
2.3 Cloud Security
2.4 IOT Security
2.5 Mobile Security
- साइबर सुरक्षा हमारे जीवन क्यों आवश्यक हैं?
3.1 कंप्युटर को सुरक्षित रखने के लिए
3.2 Hackers से बचने के लिए
3.3 साइबर क्राइम के रोकने के लिए
- Advantages of Cyber security in Hindi (साइबर सिक्योरिटी के फायदें)
- Cyber Security को कैसे सीखें?
5.1 ऑनलाइन कोर्स के द्वारा
5.2 ऑफलाइन कोर्स के द्वारा
- Conclusion (निष्कर्ष)
- FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
साइबर सिक्योरिटी क्या है (What is Cyber Security in Hindi)
साइबर सुरक्षा एक तरह की इंटरनेट से जुड़े System जैसे Computer, Mobile WIFI इत्यादि के लिए एक सुरक्षा होती है जो की हमारे Device, Hardware, Software और Data, information जैसी जरूरी files और जरूरी Documents को साइबर क्राइम से बचाने में मदद करती है ताकि System और System के Owner को किसी भी प्रकार के नुक्सान का सामना न करना पड़े और इसको हम Online सुरक्षा भी कहते हैं।
अगर इसे आप सरल भाषा में समझे तो Cyber Security का अर्थ है की इंटरनेट पर सुरक्षा जब आप इंटरनेट से जुड़े कोई भी कार्य कर रहे होते हैं तब बहुत प्रकार का खतरा आप पर बना रहता है मतलब आपके Device पर क्योंकी Hackers काफी सारे अलग-अलग तरीको से साइबर सुरक्षा की सीमा पार करके आपके सिस्टम तक पहुँच सकते हैं और आपके Personal Data का Misused कर सकते हैं और इसी खतरे से बचने के लिए Cyber Security यानी साइबर सुरक्षा का प्रयोग किया जाता है।
जैसा की आप सभी जानते हैं की साइबर सिक्योरिटी कुल दो शब्दों से मिलकर बना है। “साइबर” जिसका अर्थ इंटरनेट पर मौजूद सभी तरह के Data, information और सभी तरह के System से है जो की इंटरनेट के द्वारा किये जाते हैं उनसे है। दूसरा “सिक्योरिटी” शब्द का मतलब सुरक्षा से है या फिर नुकसान से बचने के Process भी कहा जा सकता है। अब सरल भाषा में जाने तो साइबर सिक्योरिटी इंटरनेट से होने वाले खतरों से बचाव करने के लिए उपाए है।
साइबर सिक्योरिटी कितने प्रकार की होती है (Type of Hindi)
हमने आपको अपने पहले लेख में साइबर क्राइम के प्रकार के बारे में बताया था और आज हम साइबर सिक्योरिटी कितने प्रकार Types की होती है तो आपको बता दे की वैसे तो साइबर सिक्योरिटी बहुत से अलग-अलग प्रकार की होती है लेकिन मुख़्य रूप से तीन ही प्रकार Types की होती है जो की आपके जीवन में बहुत जरूरी है तो आइये इसके बारे में पड़ते हैं।
- Application Security
Application security के अंदर उन Application, Software’s का यूज़ होता होता है जिनका इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर इंटरनेट के द्वारा करते हैं उनको और उनसे जुड़े सभी उपयोगो को Cyber Attack से बचाने के लिए होता है। यह एक विशेष प्रकार है। साइबर सुरक्षा का और अगर आप अपने दैनिक जीवन में इंटरनेट का प्रयोग करते रहते हैं तो इसको समझना आपके लिए अति आवश्यक है।
- Network Security
Network security ऐसे Organization’s और उन सभी Company के लिए बहुत जरूरी होता है जहा पर कम्प्यूटर्स, System Wireless Network के द्वारा आपस में जुड़े होते हैं। साइबर Criminals इन्ही Wireless Networks के जरिये Cyber Attacks करते हैं जिससे की System में मौजूद सारा Data और information को Access कर सके। ऐसी ही Wireless Network पर हो रहे Attack को रोकने के लिए Network security का यूज़ किया जाता है ताकि System और System में मौजूद Data, information को सुरक्षा दे कर Hackers से बचाया जा सके।
- Cloud Security
Cloud Security के द्वारा जितनी भी Saved सभी files, Data, information’s, Documents इत्यादि को Cyber अटैक से बचाया जाता है और Cloud Storage को सुरक्षा भी प्रदान की जाती है। और सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल Website के Owners से लेकर सभी तरह की बड़ी-बड़ी Organization’s कंपनी अपने मत्वपूर्ण Dtata को Store या Safe रखने के लिए उपयोग करते हैं।
ऐसे में Cloud Security सबसे ज़्यादा जरूरी हो जाती है Cloud Storage को सुरक्षा प्रदान करने के लिए।
- IOT Security
IOT Security का दूसरा नाम है इंटरनेट ऑफ थिंग्स बहुत से लोग इसे इस नाम से भी जानते होंगे। आजकल Iot का इस्तेमाल हर जगह किया जाने लगा है कुछ Iot devices के द्वारा जैसे Smart Light, Smartwatches, Smart Lock क्योंकी यह सब इंटरनेट से जुड़े हुए हैं जिसकी वजह से इनको सुरक्षित रखना आसान और बहुत ही जरूरी भी है। ऐसे में IOT security का उपयोग किया जाता है जिससे की Iot Devices को Cyber Attacks से बचाया जाता है और उन्हें safe भी रखा जाता है।
- Mobile Security
आजकल के दौर में हर तरह के लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में हर किसी के मोबाइल में अपना Personal data या कोई भी जरूरी Information होती ही है तो ऐसे में मोबाइल को Cyber Attack से बचाना बहुत आवशक होता है। जिससे की आपके मोबाइल में जो भी आपका Personal data, Information है वो सुरक्षित रहे कोई भी उसका गलत यूज़ ना कर सके। ऐसे में Mobile security का प्रयोग किया जाता है, जो की मोबाइल को Cyber Attack से बचाने में मदद करता है और साथ ही सुरक्षा भी प्रदान करता है।
साइबर सुरक्षा हमारे जीवन क्यों आवश्यक हैं?
पहले के समय में जब इंटरनेट इतना विकसित या ज्यादातर लोगो को इसके बारे में नहीं पता था तब साइबर सुरक्षा भी इतना जरूरी नहीं था लेकिन आज के समय में लगभग हर तरह की Industry इंटरनेट पर है, जिससे की आपको साइबर सरक्षा के बारे में पता चलता रहता है और यह बहुत ही ज़्यादा आवश्यक है आपके दैनिक जीवन में जो की आप अपनी रोजमर्रा में कार्ये करते है जिसके लिए आपको साइबर सरक्षा के बारे में पता होना ही चाइये।
आपके दैनिक जीवन में होने वाले नीचे कार्ये दिए गए निम्नलिखित हैं जैसे:
- ऑनलाइन इंटरनेट के द्वारा पैसे का लेनदेन करना।
- ऑनलाइन द्वारा तरह-तरह के form fill करना।
- सोशल मीडिया पर अपने Personal Pictures को शेयर करना।
- इंटरनेट के द्वारा Email करना।
- Online के द्वारा कोई भी data को भेजना।
यही सब कार्यो या ऐसे ही अन्य कार्यो को बिना किसी रूकावट के सुरक्षित रूप से करने के लिए साइबर सुरक्षा जरूरी है। इसके आलावा और भी बहुत से अन्य कार्ये हैं जिनके बारे में हम आपको बतायगे ताकि आपको पता चल जाए की साइबर सुरक्षा कितनी जरूरी है हर एक व्यक्ति के जीवन में तो आइये जानते हैं।
- कंप्युटर को सुरक्षित रखने के लिए
आप सभी को आज के युग में कंप्यूटर कितना जरूरी है ये तो आप सभी जानते ही हैं क्योंकी जितने भी हमारे ऑनलाइन, डिजिटल वाले कार्ये होते हैं उसके लिए कंप्यूटर तो होना ही जरूरी है। ऐसे में कंप्यूटर को Hackers से बचाकर रखना बहुत ही जरूरी होता है जिससे की कंप्यूटर में मौजूद सभी तरह के जरूरी Data safe रहे लेकिन बात करते है कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें तो इसके लिए हमे साइबर सुरक्षा की जरूरत पड़ती है जिससे की आप अपने कंप्यूटर को सुरक्षित रख सकते हैं।
- Hackers से बचने के लिए
आप लोग Hackers के बारे में तो जानते ही होंगे और आपको यह भी पता होगा की वर्तमान समय में Hackers बहुत ही Advance हो चुके हैं जो की कम समय में हमारे मोबाइल, कंप्यूटर व सभी तरह के system को बड़े ही आसानी से Hack कर सकते हैं ऐसे में Hackers से बेचने के लिए हमे साइबर सुरक्षा की मदद लेनी पड़ती है।
- साइबर क्राइम के रोकने के लिए
आज के इस इंटरनेट की युग में हर जगह साइबर क्राइम तो होते ही रहते हैं जो की बहुत समान्य हो गया है जिनकी वजह से से बड़े-बड़े Organiztion’s और सामान्य व्यक्ति को बहुत तरह का नुकसान होता है ऐसे में साइबर क्राइम को रोकना बहुत जरूरी है। हमने आपको अपने पहले लेख में साइबर क्राइम को कैसे रोकें और इससे कैसे बचें के बारे में बतया था तो यदि आपने अभी तक हमारा लेख नहीं पड़ा है तो एक बार जरूर पड़े जिसके आप साइबर क्राइम के बारे में बहुत सी जानकारी पर्याप्त कर पाएंगे।
Advantage ‘s of Cyber security in Hindi (साइबर सिक्योरिटी )के फायदें
आपको इस लेख के द्वारा साइबर सिक्योरिटी क्यों जरूरी है ये तो पता चल गया होगा लेकिन इसके क्या फ़ायदे हैं आइये जानते हैं जो की नीचे दिए गए हैं-
सबसे पहला फायेदा यह है की साइबर सिक्योरिटी की वजह से हम इंटरनेट का उपयोग बहुत ही सुरक्षित ढंग से कर पा रहे हैं क्योंकी साइबर सिक्योरिटी ही इंटरनेट पर हो रहे सभी attack से बचाता है।
- साइबर सिक्योरिटी के द्वारा ही हम बहुत से online कार्ये कर सकते हैं जैसे की ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन शोपिंग इत्यादि।
- साइबर सिक्योरिटी की वजह से हम अपने Personal Pictures, Videos को सोशल मीडिया पर बिना किसी डर के शेयर कर सकते हैं।
- साइबर सिक्योरिटी की वजह से ही हम आज के समय में होने वाले बहुत से खतरनाक हमलों Cyber attack से बच सकते हैं।
- साइबर सिक्योरिटी एक Highly demanding skill हो गयी है जिसके द्वारा इसमें Placement मतलब जॉब आसानी से मिल जाती है। लेकिन आपको इसके बारे में पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है।
- साइबर सुरक्षा की वजह से ही आज के समय में साइबर क्राइम बहुत ही कम भी होते जा रहे है और अगर कही होते हैं भी तो उसके बारे में जल्द ही पुलिस को पता चल जाता है साइबर सिक्योरिटी की मदद से।
Read More: साइबर क्राइम क्या है?
Cyber Security को कैसे सीखें?
अगर आप में से कुछ लोग साइबर सिक्योरिटी को सीखना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत से तरिके हैं जिनकी मदद लेकर आप साइबर सिक्योरिटी को आसानी से सिख सकते हैं। नीचे हमने दो मुख़्य तरीको के बारे में बताया है जिसके द्वारा आप साइबर सिक्योरिटी सीख सकते हैं।
1. ऑनलाइन कोर्स के द्वारा
आप सब इस बात से वाकिफ होंगे ही की कोरोना महामारी के समय में पुरे देश मे Lockdown जैसी स्थिति हो गयी थी जिसके कारण हमारी पूरी Education Industry ऑनलाइन आ गयी थी और अभी भी है ऐसे में अगर आप साइबर सिक्योरिटी या फिर कोई भी कोर्स सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप लिए Online Classes ले सकते है पर बात साइबर सिक्योरिटी के बारे में हो रही हैं तो इसे सिखने क लिए बहुत से ऐसे Education platform हैं जिसकी मदद से आप साइबर सिक्योरिटी को सिख सकते है जैसे की Udemy, Simplilearn, Coursera इत्यादि। आप इन्ही प्लेटफार्म की मदद से साइबर सिक्योरिटी को सिख सकते हैं वो भी ऑनलाइन बिलकुल घर बैठे।
2. ऑफलाइन कोर्स के द्वारा
साइबर सिक्योरिटी का कोर्स करने के लिए बहुत से Offline कोर्स भी हैं जैसे B Tech Cyber Security, BSc Cyber Security, Bachelor of Cyber Security जैसे कोर्स को आप ऑफलाइन की मदद से सिख सकते हैं इन कोर्स को करने के लिए बहुत से अच्छे इंस्टिट्यूट भी मौजूद हैं जिसकी मदद लेकर आप साइबर सिक्योरिटी को जल्दी ही सिख सकते हैं।
Conclusion (निष्कर्ष)
आशा है की हमने अपने इस लेख के माद्यम से आप तक साइबर सिक्योरिटी की पूरी जानकारी पहुचाई है जिसको पढ़कर आपने यह जान और सिख लिया होगा की Cyber Security क्या है? और भी बहुत कुछ लेकिन फिर भी आपके मन में इससे से जुड़े कोई भी प्रशन हो तो निचे दिए गए Comment box के द्वारा जरूर पुछे और आप भी अपनी राये दे सकते है इस Article के लिए।
अगर आपको हमारा Article पसंद आया हो तो आप हमारे इस article को अपने Social media के माद्यम से अपने चैनल्स पर जरूर शेयर करें ताकि और भी अन्य लोग इस लेख को पड़े और साइबर सिक्योरिटी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें और अगर आप ऐसे ही और भी article चाहते हैं तो Please कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Q 1: साइबर सुरक्षा की परिभाषा क्या है?
Ans: साइबर सुरक्षा इंटरनेट से जुड़े सभी System जैसे कंप्यूटर, मोबाइल Wifi इत्यादि के लिए एक बहुत ही जरूरी सुरक्षा होती है।
Q 2: क्या आप ऑनलाइन साइबर सिक्योरिटी सिख सकते है और कैसे?
Ans: जी हाँ, आज के समय में आप Online साइबर सिक्योरिटी सिख सकते हैं इसके लिए बहुत से कई Course भी मौजूद हैं जैसे की हमने आपको इसके बारे में ऊपर लेख में बताया है।
Q 3: साइबर अपराध किसके द्वारा किया जाता है?
Ans: साइबर अपराध इंटरनेट और कंप्यूटर के द्वारा किया जाता है, इसलिए हमे कंप्यूटर और इंटरनेट को बहुत ही सावधानी से यूज़ करना चाइये और इसी के साथ इन्हे सुरक्षित भी रखना बहुत आवशक है। इसको सुरक्षित रखने के लिए हमे साइबर सुरक्षा की जरूरत भी होती है।